क्या कोलकाता में कोरोना से मरे लोगों के शव को घसीटकर श्मशान पहुंचाया गया?

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं. इनमें दिख रहा है कि बुरी तरह से सड़ चुके शवों को एक वैन में रखा जा रहा है. रस्सी से खींचते हुए शवों को एक कमरे से बाहर निकाला जा रहा है. ये सभी वीडियो कोलकाता के हैं. 10 जून की दोपहर से ये सोशल मीडिया पर तैरने लगे. वीडियो में दिखने वाली वैन कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरशन (KMC) की है, जिस कमरे से इन्हें बाहर निकाला जा रहा है, वो गारिया श्मशान घाट का कमरा है. इस वीडियो के वायरल होते ही ये कहा जाने लगा कि ये शव कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ चुके लोगों के हैं.
हालांकि इस दावे को कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल के हेल्थ डिपार्टमेंट ने खारिज किया है. पुलिस ने कहा है कि शव कोरोना मरीज़ों के थे ही नहीं.